अथिरापल्ली झरना- केरल
अथिरापल्ली झरना जो भारत के केरल राज्य में त्रिशूल जिले के चलाकुड़ी तालुका में स्थित है। यह झरना 82 मीटर ऊंचा झरना है। अथिरापल्ली झरना काफी बड़ा है और इसकी टोटल चौड़ाई 360 फीट है। शोलयार पर्वतमाला के प्रवेश द्वार के पश्चिमी घाट से निकलने वाली चलाकुड़ी नदी पर अथिरापल्ली झरना स्थित है।
यह झरना बडा होने के कारण यह बहुत फेमस है और इस झरने के चारों तरफ से जंगल है। जिसके कारण यह काफी सुंदर दिखता है और पर्यटक यहां जाना बहुत पसंद करते हैं। यह झरना पूरे केरल राज्य का सबसे बड़ा झरना है। चलाकुड़ी नदी 145 किलोमीटर लंबी है और अथिरापल्ली झरने पर नदी का पानी आते ही तीन अलग-अलग हिस्सों में बंटकर नीचे गिरता है जो बहुत गजब दिखता है।

मानसून के टाइम पर अथिरापल्ली झरना काफी पानी से बहता है। जिसके कारण झरने के करीब जाने के लिए सख्त मनाई होती है लेकिन अगर कोई भी पर्यटक अक्टूबर से फरवरी के टाइम महीने में यहां पर जाता है तो झरने का पानी में खेलने का मजा भी लिया जा सकता है। क्योंकि अक्टूबर से फरवरी तक पानी मीडियम रेंज में होता है। ज्यादा बहाव से भी नहीं होता है और कम भी नहीं होता है।
अथिरापल्ली झरने पर टोलीवुड मूवी बाहुबली की शूटिंग की है। सिर्फ बाहुबली ही नहीं बल्कि 30 से भी ज्यादा मूवीस की शूटिंग की हुई है और यहां पर अलग-अलग सोंग्स की भी शूटिंग हुई है यहाँ हर साल लाखों पर्यटक आते है अगर आप यहाँ आना चाहते हो तो निचे दिई गई जानकारी पढ़ें।
अथिरापल्ली झरना- केरल देखने के लिए कब जाये ?
जून से सितंबर महीने में भी आ सकते हो लेकिन साथ में छाता लेकर आना क्योंकि जून से सितंबर में पानी का बहाव ज्यादा होता है और झरने का पानी हवा में मिलकर आजू बाजू में पानी का छिड़काव करता है और अगर आप अक्टूबर से फरवरी के महीने में यहां आते हो तो आप आ सकते हो।
अथिरापल्ली झरने देखने कैसे पहुंचे ?
हवाई मार्ग आप अगर हवाई मार्ग से आ रहे हो तो कोच्चि के हवाई अड्डे पर आने के बाद टैक्सी क्या या फिर बस से अथिरापल्ली पहुंच सकते हो। अथिरापल्ली के लिए आपको टैक्सी कैब बुक करनी होगी नहीं तो आपको बस के जरिए आना पड़ेगा। चलाकुड़ी के BUSTOP से आपको अथिरापल्ली वाली बस मिल जाएगी।
ट्रेन से अगर आप आना ट्रेन से अगर आप आना चाहते हो। तो सीधा चालाकुडी रेलवे स्टेशन तक आना पड़ता है और उसके बाद आप क्या भी बुक कर के यहां तक पहुंच सकते हैं।
READ IN ENGLISH ATHIRAPALLY