अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल – BEST 5 PLACES IN ALLEPPY

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल - BEST 5 PLACES IN ALLEPPY

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल – BEST 5 PLACES IN ALLEPPY

अल्लेप्पी जोकि केरला में है अल्लेप्पी की खूबसूरती इतनी है कि यह पूरी इंडिया में वन ऑफ द बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में एक है। अल्लेप्पी को अलाप्पूझा के नाम से भी जाना जाता है। केरला के हाउसबोट की होमटाउन अगर कोई है तो अल्लेप्पी है।

जहां बहुत सारी बैकवॉटर्स हाउसबोट यहां होती है। अल्लेप्पी में और भी कुछ जगह ऐसे हैं जहां आप Visit कर सकते हैं जैसे कि अल्लेप्पी लाइटहाउस, अल्लेप्पी बीच, श्री कृष्ण टेंपल, सेंट मैरिज फॉरेन चर्च तो हम इन सभी प्लेसेस को डिटेल्स में जानते हैं। 

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल - BEST 5 PLACES IN ALLEPPY

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स हाउसबोट

अल्लेप्पी में सबसे ज्यादा tourists बैकवॉटर्स हाउसबोट का मजा लेने के लिए आते है। अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स हाउसबोट केरला के स्टेट में आते हैं। यहां के हाउसबोट एक चलते-फिरते घर की तरह है।

यहां अगर आप आते हो तो 1 दिन के लिए इन हाउसबोट में STAY कर सकते हो। इन हाउसबोट में आप घूमते घूमते बहुत सारा मजा ले सकते है।

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल - BEST 5 PLACES IN ALLEPPY
Alleppy Backwaters view – Kerla

अल्लेप्पी में हाउसबोट के काफी सारे पिकअप प्वाइंट्स है। अगर आप चाहते हो तो  एक घंटा दो घंटा या फिर जितना चाहे वक्त इन हाउसबोट में बिता सकते हो। इन हाउसबोट में वक्त के हिसाब से चार्जेस PAY करना पड़ता है। अगर आप पहले ही हाउसबोट वालों को बोलते हो तो वह आपको टाइम के हिसाब से पैसे बता देंगे।

तो यहां आने का सबसे अच्छा टाइमिंग अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का है। यहां पर आपको अलग-अलग तरह की अलग अलग तरीके की हाउसबोट्स देखने को मिलेगी। छोटे से लेकर बड़े तक अगर आप यहां आ रहे हो तो आप सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक पहुंच जाइए यहां पर पहुंचकर हाउसबोट जितने चाहे उतने टाइम के लिए बुक कर सकते हो।

अगर आप यहां 4:00 बजे के बाद आते हो तो हो सकता है कि आपको आज के हाउस बोट राइड ना मिले।क्योंकि यहां कि हाउसबोट्स जो है शाम 5:00 बजे से बंद कर दी जाती है। अल्लेप्पी को बैकवॉटर टूरिज्म का HUB भी बोला जाता है। अल्लेप्पी में से टूरिस्ट हाउसबोट का FEEL लेने के लिए आते हैं।

हाउसबोट में अगर आप STAY कर रहे हो तो आपको खाने का टेंशन नहीं लेना है। क्योंकि हाउसबोट में आपको व्हेज, नॉन व्हेज दोनों प्रकार के food मिल जाते हैं। यहां पर दोनों तरफ से तट पर नारियल के पेड़ हैं और आप बीच में बैकवाटर  में हाउसबोट के अंदर बैठकर नजारों का मजा ले सकते हैं और शाम 5:00 बजे हाउसबोट जैसे ही तट पर लगा दी जाती है। तो आप अलेप्पी के मार्केट में जाकर आ सकते हैं।

अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपको खाना तो मिलेगा लेकिन आपको मार्केट में थोड़ा सा घूमना और ढूंढना पड़ेगा। दोस्तों अगर आप यहां आते हैं हाउसबोट का मजा जरूर लीजिए।

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल - BEST 5 PLACES IN ALLEPPY
Houseboat View , its very beautiful view – Kerla

अल्लेप्पी का लाइट हाउस

 अल्लेप्पी में काफी ऊंची लाइट हाउस है। लाइट हाउस के अंदर से आपको एकदम टॉप तक पहुंचना होगा और वहां से आपको पूरे अलेप्पी का नजारा देखने को मिलेगा।

लाइट हाउस के टॉप पर जाकर आप जितने चाहे उतने फोटोस क्लिक करवा सकते हैं और नजारों का मजा भी ले सकते हैं। 

अल्लेप्पी बीच

अल्लेप्पी बीच केरला में है। अल्लेप्पी बीच वैसे तो कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है। लेकिन यहां आकर आप काफी फोटोस क्लिक करवा सकते हैं। अल्लेप्पी बीच पर आपको समंदर में जानेकी  Permission नहीं है। अल्लेप्पी बीच पर काफी बड़ी लहरें आती रहती है। इसी वजह से यहां पानी में जाने के लिए मनाई है।

वैसे अल्लेप्पी बीच पर लोग देखने के लिए भी नहीं मिलेंगे क्योंकि परमिशन नहीं है। इसी वजह से इधर घूमने के लिए कोई भी नहीं आता है और आपको यहां पर कोई भी शॉप देखने को नहीं मिलेगी।

श्री कृष्ण मंदिर अल्लेप्पी

 श्री कृष्ण मंदिर  जो केरला में अल्लेप्पी में स्थित है। श्री कृष्ण मंदिर बहुत साल पुराना मंदिर है यह मंदिर काफी बढ़िया और अच्छा भी है। इस मंदिर के बगल में एक बहुत साल पुराना पेड़ भी है। जो कि इस मंदिर की शोभा और भी बढ़ाता है। श्री कृष्ण मंदिर के दूसरी बाजू से एक हाथी की बड़ी सी मूर्ति है। और मंदिर के बाजू में एक जीवित हाथी भी है और वह हाथी श्रीकृष्ण की भक्ति में आवाज की धुन पर झूलता रहता है।

इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। यह मंदिर टूरिस्ट प्लेस तो नहीं है। लेकिन लाखों श्रद्धालु भक्तों का श्रद्धास्थान है। अगर आप केरला आते हो तो श्री कृष्ण मंदिर आकर दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर में सुबह और शाम को श्री कृष्ण जी की आरती होती है। अगर आप श्री कृष्ण के भक्त हो तो यहां जरूर Visit करें। यहां सुबह और शाम के टाइम पर आरती होती है। अगर आप सुबह या फिर शाम को आते हो तो आप आरती का लाभ ले सकते हैं।

सेंट मैरी फॉरेन चर्च

सेंट मैरी फॉरेन चर्च केरला का सबसे सुंदर चर्च है। यह चर्च अल्लेप्पी याने अलाप्पूझा में है। यह चर्च देखने में बहुत ही खूबसूरत है और इसके साइड में एक और Backwater है। यह इसकी ओर भी शोभा बढ़ाने का काम करते हैं। सेंट मैरी फॉरेन चर्च में दूसरे देशों से आए हुए टूरिस्ट आते हैं। यह केरला में स्थित चर्च टूरिस्ट को और भी अट्रैक्ट करता है। अगर आप भी केरला आ रही हो तो आप भी यहां Visit कर सकते हो। 

अल्लेप्पी का आयुर्वेदिक मसाज

आयुर्वेदिक मसाज शरीर के लिए बहुत बढ़िया होता है। अलेप्पी का आयुर्वेदिक मसाज बाकी जगहों से काफी अलग होता है। अगर टूरिस्ट यहां अलेप्पी में आते हैं तो आयुर्वेदिक मसाज करवाते हैं। यहां पर अलग-अलग तरह की पैकेजेस आपको देखने को मिलेंगे, जैसे की Face pack, Foot pack, Oil मसाज और भी बहुत सारे पैकेजेस Available है अगर आप यहां पर आयुर्वेदिक मसाज करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं ।

अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमिये मनमोहक स्थल - BEST 5 PLACES IN ALLEPPY
boat ride in Backwater beautiful view – Kerla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *