एडक्क़ल गुफाएं – वायनाड केरला

एडक्कल गुफाएं - Edakkal Caves

भारत के पश्चिमी घाट में केरल राज्य के वायनाड जिले में कलपेट्टा से लगभग 25 किमी की दूरी पर प्राकृतिक ऐडक्कल गुफाएं है। यह गुफाएं तकनीकी रूप से देखा जाए तो गुफाएं नहीं है। बल्कि एक फांक और दरार या चट्टान  का आश्रय लगभग 29 मी x 6.7 मी है। एक 9.1 मी की गहरी दरार है जो चट्टान के टुकड़े से अलग हो जाती है गुफा की दोनों तरफ से चट्टान है और ऊपर एक कई टन वजनी चट्टान दोनों के ऊपर छत बनाने का काम करती है।

जिसकी वजह से इसे गुफा कहा जाता है। इस गुफा में हम को अलग-अलग नक्षी काम देखने को मिलते हैं। पुरातन काल में यहां पर मानवोंकी और जानवरों की आकृतियों के काफी खूबसूरत नक्षी काम देखने को है। एडक्क़ल गुफाएं अंबुकुठी माला पर समुद्र तल से तकरीबन 3900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह गुफाएं पुरातन कालीय एक एक निशानी है। एडक्क़ल गुफाएं देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं। यह गुफाएं वायनाड जिले में सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।

एडक्क़ल गुफाएं – वायनाड केरला

एडक्क़ल गुफा देखने कैसे पहुंचे ?

एडक्क़ल गुफा पहुंचने के लिए आप रेलवे मार्ग से कोझीकोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां से बस से सुल्तान बथेरी आकर वहां से बस से एडक्क़ल गुफाएं पहुंच सकते हो।

पत्ता :- एडक्क़ल गुफाएं, सुल्तान बथेरी(13 KM) ,वायनाड, केरल, भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *