ओदयम बीच – VARKALA केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम में वर्कला से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ओदयम बीच एक समुद्र तट है जो अरब सागर के समुद्र तट पर स्थित है।
यह बीच समुद्र तटों की पर्यटन स्थल की यादी में आता है। यहां पर आपको काली रेत देखने को मिलेगी, ओदयम बीच ज्यादा प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण नहीं है जिसकी वजह से यहां पर आपको ज्यादा पर्यटक नहीं दिखेंगे।
इस बीच के किनारे पर चलते हुए आप आगे जाएंगे तो आगे कुछ मछुआरों के गांव भी देखने को मिलेंगे। अगर आप समुद्र तट पर कोई हवन या फिर सूर्यपूजा करना चाहते हो तो यह जगह शांत है, तो आपके लिए ओदयम बीच एकदम ठीक रहेगी।
यहां पर आप फोटोस और वीडियोस क्लिक कर सकते हैं और अलग-अलग गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। जिससे आपको यह पल यादगार रहेगा। यहां आने का सही वक्त सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का है।


ओदयम बीच – VARKALA कैसे पहुंचे ?
ओदयम बीच पहुंचने के लिए आपको केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम जिले में आना है और वहां से आप वर्कला जाकर वर्कला से 4 किलोमीटर की दूरी तय करके ओदयम बीच पहुंच सकते हो।