टी गार्डन

टी गार्डन

टी गार्डन याने चाय के बगीचे। टी गार्डेंस को जानने से पहले हम पहले हम जान लेते हैं कि यह टी गार्डंस भारत में बने कैसे। भारत देश में पहले टी गार्डेंस नहीं हुआ करते थे। लेकिन सालों पहले यहां जापानीज लोग हमारे देश में व्यवसाय करने आते जाते थे। यह जापानीज अपनी पार्टियों में मूड ठीक करने हो और सुबह सुबह पीने के लिए यहां चाय की पत्ती लाते थे लेकिन उसके बाद उनको लगा कि हम चाय का भारत में भी व्यापार कर सकते हैं। तब यह चीज भारतीयों के लिए नई थी लेकिन उन्होंने चाय की अलग अलग तरीके से मार्केटिंग कर के लोगों को चाय पीने की आदत लगाई।

उसके बाद उन्होंने हमारे देश में चाय के लिए खेती शुरू करी। उसके बाद लोग चाय की खेती करने लगे। चाय की खेती काफी अलग होती है। जिसमें चाय के पौधे उगने के बाद चाय के पन्नों से छोटी छोटी पत्ती बनाकर भेजी जाती है। टी गार्डेंस काफी सुंदर दिखते हैं। टी गार्डंस में घूमने का मजा ही कुछ अलग होता है क्योंकि यह काफी सुंदर होते हैं भारत देश के अंदर मुख्य रूप से आसाम और केरल में टी गार्डेंस की खेती की जाती है केरल और असम के टी का गार्डन्स दुनिया भर में मशहूर है। यह कि गार्डंस काफी सुंदर दिखते हैं। जिसके कारण यह टी गार्डन्स बॉलीवुड की काफी फिल्मों में दिखाई देते हैं। अगर आपकी भी इच्छा थी गार्डन देखने की है तो केरल विजिट कर सकते हैं। केरल को टी गार्ड्स के अलावा काफी और चीजों से जाना जाता है। 

टी गार्डन

TEA GARDENS IN ENGLISH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *