पथिरामनल द्वीप – केरला

पथिरामनल द्वीप - केरला

पथिरामनल द्वीप – केरला राज्य के अलाप्पुझा जिले में है। यह आईलैंड काफी खूबसूरत और स्वच्छ है। सबसे ज्यादा पर्यटक पक्षियों को देखने के लिए यहां आते हैं। निसर्गरम्य वातावरण, सुंदर सुंदर पक्षी, खूबसूरत पेड़, हरे-भरे जंगल के जैसे दिखने वाले इस द्वीप पर काफी लोग जाना पसंद करते हैं।

अलाप्पुझा के बैकवॉटर्स के जरिए हमें बोट से पथिरामनल द्वीप तक पहुंचाया जाता है, और वहां हम सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वक्त बिता सकते हैं। इस आईलैंड पर रहने के लिए कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की जाती है यहां पर हमें कोई प्रवेश शुल्क की जरूरत नहीं है।

 पथिरामनल द्वीप में हम कौन सी गतिविधियां कर सकते हैं ?

यहां पर आते समय आप अपने साथ दूरबीन लाने की कोशिश करें क्योंकि पथिरामनल एक पक्षी देखने वालों की जगह है। आप अपने साथ में कैमरा भी जरूर लाएं क्योंकि यहां अच्छी-अच्छी फोटोस और वीडियोस क्लिक कर सकते हो। इन्ही फोटो की वजह से आपको यह पल यादगार रहेगा। अगर आप यहां आ रहे हो तो साथ में कुछ प्राथमिक चिकित्सा किट जरूर लाएं।

गाइड को उस द्वीप की हर अलग-अलग चीजों के बारे में नॉलेज होता है। जिसकी वजह से  वह आपको गाइड कर पाता है तो साथ में गाइड जरूर ले जाएं।

पथिरामनल द्वीप – केरला कैसे पहुंचे ?

पथिरामनल पहुंचने के लिए हमें केरल के अलाप्पुझा जिले में वेम्बनाड लेक जाकर वहां से स्पीडबोट के जरिए पथिरामनल द्वीप छोड़ा जाता है। 

केरला के TOP -10 लोकप्रिय स्थान – TOP 10 TOURIST PLACES IN KERLA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *