बाणासुर सागर डैम जो भारत देश के केरल राज्य के वायनाड जिले में कलपेटा से लगभग 21 किमी दूर स्थित है। यह डैम भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा डैम है। बाणासुर सागर डैम हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बाणासुर सागर डैम की परियोजना 1970 में शुरू की गई है। बाणासुर सागर डैम की ऊंचाई 126 फीट और चौड़ाई 2247 फीट है और इसी वजह से यह डैम काफी बड़ा है।

बाणासुर सागर डैम पहुंचने के बाद आपको गाड़ी को पार्किंग में लगाकर वहां से एंट्री गेट पर टिकट लेना है। टिकट लेने के बाद आपको चलते हुए या फिर VAN से ऊपर जाना पड़ता है। VAN से ऊपर जाने केलिए आपको ₹25 पर व्यक्ति टिकट लेना पड़ता है, नहीं तो आप सीढ़ियों से भी ऊपर जा सकते हो। डैम के ऊपर पहुंचते ही आपको डैम का दृश्य देखने को मिलेगा। यह डैम बड़ा होने के कारण यहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ होती है। यहां पर आप बोट में बैठकर बाणासुर डैम में कुछ फेरे लगाने का अनुभव ले सकते हैं। यहां पर बोटिंग करते समय आपको अलग-अलग और काफी खूबसूरत निसर्ग का मजा लेने मिलता है। बोटिंग करने के बाद आप कुछ समय डैम पर बिता सकते हैं। और वहां से क्लाइंबिंग करते हुए नीचे आ सकते हो। इस ACTIVITY केलिए आपको एक व्यक्ति के लिए ₹300 देने पड़ेंगे। यह डैम बहुत खूबसूरत है और यहां काफी सारी एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है। जिसके कारण यह पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है।

बाणासुर सागर डैम – केरला
बाणासुर सागर डैम कैसे पहुंचे ?
बाणासुर सागर डैम आने के लिए आपको केरला के वायनाड जिले में पहुंचना है। उसके बाद आप वायनाड से कलपेटा जाकर वहां से 21 किमी दूर बाणासुर सागर डैम पहुंच सकते हो।
- BANASURA SAGAR DAM IN ENGLISH