वर्कला एक्वेरियम – केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम जिले में थिरुबंबाड़ी में स्थित है। यह एक्वेरियम वर्कला रेल्वे स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर स्थित है और वर्कला में वर्कला एक्वेरियम पर्यटकों को आकर्षित शीर्ष पर्यटनों में से एक है। यह एक्वेरियम 3 मंजिला इमारत में सर्पीली सीढ़ियों जैसे बनाया गया है।

वर्कला एक्वेरियम के बाजू में वर्कला चिल्ड्रन पार्क है। यहां पर एक्वेरियम में प्रवेश करते ही हमें अलग-अलग और काफी सुंदर मछलियां देखने को मिलती है। वर्कला एक्वेरियम में लगभग 100 से ज्यादा मछलियों की प्रजातियां देखने मिलती है। यहां पर मछलियों के अलावा काफी सारे कछुए भी देख सकते हो, यहां की मछलियों में बिच्छूमछली, एंजलफिश और करीमीन जैसी प्रजातियों की मछलियां है। अगर आप वर्कला आ रहे हो तो वर्कला एक्वेरियम जरुर विजिट करें।

वर्कला एक्वेरियम – केरल

वर्कला एक्वेरियम कैसे पहुंचे ?
वर्कला एक्वेरियम पहुंचने के लिए आपको केरल के तिरुअनंतपुरम में वर्कला जाकर वहां से 4 किलोमीटर दूर वर्कला एक्वेरियम ऑटो के जरिए पहुंच सकते हो।