सोचीपारा झरना – वायनाड केरला

सोचीपारा झरना जिसे सेंटिनल रॉक वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है। यह झरना काफी खूबसूरत है जिसकी वजह से यहां बहुत सारे पर्यटक हर दिन यहाँ आते हैं। बड़ी-बड़ी चट्टानों से पानी की धारा को गिरते हुए देखना आंखों को सुकून और दिल को शांति प्रदान करता है। सोचीपारा झरने का पाणी आगे जाकर चेलियांर नदी में मिलता है। यह झरना वायनाड जिले में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है।

यहां पर्यटक पहुंचते ही प्रवेश द्वार से प्रवेश लेते ही आपको 15 से 20 मिनट की ट्रैक करते हुए झरने तक पहुंचना पड़ता है। झरने के पानी में तैराकी, स्नान जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। यहां पर गर्मियों के दौरान पानी का प्रवाह कम होता है। जिसकी वजह से पर्यटक गर्मियों में आना पसंद करते हैं। सोचीपारा झरने के आसपास आपको कई सारे होटल्स भी स्टे करने के लिए मिलेंगे।

सोचीपारा फॉल्स देखने का टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का होता है।

सोचीपारा झरना – वायनाड केरला

सोचीपारा झरना देखने कैसे पहुंचे ?

सोचीपारा झरना वायनाड जिले के अंदर है तो वायनाड से कलपेटा जाकर वहां से सोचीपारा जाने के लिए बस की सेवा उपलब्ध है। सोचीपारा झरने का करीबी रेल्वे स्टेशन कोझीकोड है जो झरने से 70 किमी दूर स्थित है।

SOCHIPARA FALLS IN ENGLISH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *