केरल के सबसे सुंदर और Unique हिल्स स्टेशन मुन्नार की खूबसूरती
मुन्नार केरला में है जो साउथ इंडिया का सबसे सुंदर हिल स्टेशन है। मुन्नार घूमने के लिए हर साल लाखों लोग यहां आते हैं। मुन्नार में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, मुन्नार lush Greenery, Tea Platation, Waterfalls, Treaking ruts और Amazing ViewPoint की वजह से बहुत फेमस है मुन्नार कि Tea Gardens इतने बढ़िया है कि यहां मूवीस की शूटिंग भी होती है।
मुन्नार के Tea Gardens में चेन्नई एक्सप्रेस मूवी कि कुछ scene लिए गए हैं। सिर्फ चेन्नई एक्सप्रेस ही नहीं बल्कि सुपरहिट बाहुबली मूवी की शूटिंग भी मुन्नार के वॉटरफॉल पर हुई है। सो दोस्तों blog को End तक पढ़ीए इसमें मैंने मुन्नार का हर एक टूरिस्ट प्लेस अच्छे से Mention किया है।
केरल के सबसे सुंदर और Unique हिल्स स्टेशन मुन्नार की खूबसूरती
चीयप्पारा वॉटरफॉल {CHEEYAPPARA WATERFALL}
चीयप्परा वॉटरफॉल्स जो कोची से मुन्नार के रास्ते पर है। यह वाटरफॉल ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन यहां का नजारा बहुत ही प्यारा है। इस वाटरफॉल के आप एकदम पास से photos वगैरह क्लिक कर सकते हैं।
चीयप्पारा वाटरफॉल का पानी पहाड़ से आते हुए बहुत सुंदर दिखता है। इसे देखने का मजा ही कुछ अलग है। यह वाटरफॉल बहुत ही ज्यादा ऊंचाई से पानी को लेकर आता है।
वलारा वॉटरफॉल {VALARA WATERFALL}
वलारा वॉटरफॉल्स जो कि बहुत बढ़िया वाटरफॉल है। मुन्नार में वलारा वॉटरफॉल्स ऐसे बहुत सारे वॉटरफॉल्स है, इन वॉटरफॉल्स और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने पर बहुत ही अच्छा लगता है।
अथिरापल्ली वॉटरफॉल{ATHIRAPiLLY WATERFALL}
अथिरापल्ली वॉटरफॉल कोची से मुन्नार के रास्ते पर अथिरापल्ली का रास्ता कटता है। अथिरापल्ली वॉटरफॉल जो कि देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है।
अगर आप यह वाटरफॉल देखने के लिए जा रहे हो तो आप जरूर साथ में छाता लेकर जाइए, क्योंकि मानसून के टाइम पर यहां पानी का बहाव कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है और उसकी वजह से पानी को हवा लग कर आजू बाजू के साइड पानी का छिड़काव होता रहता है।

वैसे अथिरापल्ली वॉटरफॉल देखने में किसी स्वर्ग से कम नहीं है अथिरापल्ली वॉटरफॉल पर बाहुबली मूवी की शूटिंग भी हुई है। चारों तरफ से जंगल और बीच में जो वाटरफॉल का नजारा है ना वह बहुत ही प्यारा लगता है।
वैसे यहां जाने के लिए आपको ₹50 टिकट काटना पड़ता है और अगर आपके साथ वीडियो कैमरा लेकर जाना चाहते हो तो आपको ₹400 अलग चार्जेस देने पड़ते हैं।
टी गार्डेंस {TEA GARDENS}
मुन्नार जो कि अपने टी गार्डन से बहुत ज्यादा फेमस है। दोस्तों यहां के टी गार्डेंस इतनी खूबसूरत है। कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मुन्नार में काफी सारे टी गार्डंस है जिनमें अलग-अलग कंपनी के टी गार्डेंस है जैसे कि TATA TEA, TITLI TEA , etc वैसे तो मुन्नार के सभी खेतों में टी गार्डंस ही होते हैं।
लेकिन कुछ TEA GARDENS बहुत ही अच्छे और सिनेमैटिक सींस देने वाले होते हैं मुन्नार के टी गार्डेंस में फोटो शूट करने का मजा बहुत आता है।

मट्टुपेट्टी डैम {Mattupetty Dam}
मट्टुपेट्टी डैम जो कि मुन्नार में आता है। यह डैम बहुत ही खूबसूरत दिखता है। मट्टुपेट्टी डैम के दोनों तरफ से टी गार्डंस है और इसी वजह से डैम बहुत ही खूबसूरत दिखता है। मट्टुपेट्टी डैम के अंदर आप वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। मट्टुपेट्टी डैम में अगर आप वोटिंग करते समय अंदर जाते हो तो चारों तरफ से बहुत ही बढ़िया नजारा दिखता है।
इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान {Eravikulam National Park}
इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री करने के लिए आपको टिकट निकालना पड़ेगा। यहां का एंट्री टिकट है ₹200 हर इंसान के लिए। इसी नेशनल पार्क में से आप अनामुड़ी के पिक तक जा सकते हो। अनामुड़ी का Peak यह आपको 4 किलोमीटर तक ट्रैक करते हुए जाना पड़ेगा और उसके बाद आप जब अनामुड़ी के टॉप पर पहुंच जाते हैं तो अनामुड़ी पूरे केरला का सबसे हाईएस्ट Peak है।
जिसकी वजह से वहां से जो नजर आता है वह बहुत ही बढ़िया लगता है। जाते समय थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है लेकिन जाने के बाद आपको बहुत ही Better फील होगा ।
वैसे दोस्तों मुन्नार घूमने के लिए 2 दिन का समय लेकर आप मुन्नार आ सकते हैं। उसमें आप सारे टूरिस्ट प्लेसेस घूम सकते हैं। यहां पर और भी बहुत सारे टूरिस्ट प्लेसेस है जो की बहुत ही सुंदर दिखते हैं, और वहां पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है।
जैसे कि Elephent Park, Blossom Hydel Park , Attukal Waterfall , Pothamedu View Point , Kathakali Dance और आयुर्वेदिक मसाज जैसे अलग अलग अनुभव आप ले सकते हैं। अगर आप आना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 Thousand तक का दो लोगों में खर्चा आ सकता है।